भारत ने पहली बार खेला सुपर ओवर, लगातार तीसरा मैच छक्के से जीता Ind Vs Nz T20: इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड t20 मुकाबला टाई हुआ हो। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच t20 का कोई भी मैच टाई नहीं हुआ है। जबकि न्यूजीलैंड पांच बार t20 इंटरनेशनल मैच में सुपर ओवर खेल चुका है। पांच सुपर ओवर में मैच में न्यूजीलैंड 4 बार हारा है जबकि सिर्फ 1 बार जीता है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे t20 मुकाबले में टाई हो गया है। इस मैच में सुपर ओवर से मैच का निर्णय किया जा रहा है। पहली बार है जब भारत t20 में कोई सुपर ओवर मैच खेल रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 18 रन का लक्ष्य दिया है। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था और एक समय ऐसा था जब लगा कि भारत ये मैच हार जाएगा। भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में 10 रन की आवश्यकता तो लगा अब मैच फंस गया लेकिन सामने थे हिट मैन रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने लगातार 2 छक्कों से मैच को शानदार तरीके से जीत लिया। छक्के के साथ जीत यह भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार तीसरा मैच है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने छक्के के साथ जीत दर्ज की है।
इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए दोनों t20 मुकाबलों में भी भारत ने छक्के के साथ जीत दर्ज की थी। पहली बार हुआ टाई इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड t20 मुकाबला टाई हुआ हो। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच t20 का कोई भी मैच टाई नहीं हुआ है। जबकि न्यूजीलैंड पांच बार t20 इंटरनेशनल मैच में सुपर ओवर खेल चुका है। पांच सुपर ओवर में मैच में न्यूजीलैंड 4 बार हारा है जबकि सिर्फ 1 बार जीता है। इससे पहले न्यूजीलैंड वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हार चुका है। इतिहास का पहला t20 मैच जिसमें सुपर ओवर से हार जीत का फैसला हुआ था वो न्यूजीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था। उस मैच में न्यूजीलैंड हारा था।